व्यापारियों को परेशान किये बिना वसूला जाये बिजली बिल- डीएम
सभी उद्यमी निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करें लाइसेंस
गोंडा। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु, व्यापार बन्धुओं के साथ एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से कैंप लगाकर बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था करने, मंडल मुख्यालय पर ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था करने, पटरी वाले और ठेले वालों के लिए नियमित स्थान चिन्हित करने सहित कई समस्याएं उठाई गईं।
व्यापार बंधुओं की ओर से बैंक, अस्पताल, दुकानों आदि पर आने लोगों के लिये पार्किंग न होने की समस्या प्रमुख रूप से उठाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस व नगर पालिका को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शहर में जगह चिन्हित कर पार्किंग की समस्या को खत्म करें। बिजली बिल को लेकर डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि वे सभी व्यापारियों से बिजली जरूर वसूलें परंतु किसी भी व्यापारी को परेशान ना किया जाए।
बिजली बिल में गड़बड़ी होने पर उसे तत्काल ठीक करने को कहा। उन्होंने सभी व्यापारियों को समय से बिल जमा करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों से कहा कि वह दुकान के बाहर सामान निकाल कर ना रखें एवं दुकानों पर किसी भी बच्चे के बाल श्रम ना करवाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वो अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट शत प्रतिशत डिस्पोजल करायें, जो अस्पताल इसमें लापरवाही बरत रहे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए।
इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उद्योग बंधुओं के लिए चलने वाली योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से कहा कि वे निवेश मित्र का पोर्टल का प्रयोग अवश्य करें। यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है। इस पर लगभग 22 विभागों की 125 से अधिक सेवाएं उपलब्ध हैं।
निवेश पोर्टल पर उद्योग स्थापित करने हेतु एनओसी, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस प्राप्त करने आदि प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर आने वाले आवेदनों का समय से कार्यवाही करते हुये लाभ प्रदान करें। साथ ही सभी संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शहर में ठंड से बचाव हेतु सभी प्रमुख चौराहों पर अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग व एलडीएम से कहा कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करें।
बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समास्या का समाधान करायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, डीएसटीओ अरूण कुमार, ईओ नगरपालिका गोण्डा संजय मिश्र, जिला उद्योग अधिकारी एचपी मौर्य, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, पीओ डूडा, एआरटीओ प्रदूषण, खाद्य औषधि प्रशासन विभाग, एक्सईएन विद्युत, इनकम टैक्स विभाग, जसपाल सिंह सलूजा, समस्त व्यापार बंधु, समस्त उद्योग बंधु व समस्त श्रम बन्धु के पदाधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।