अयोध्या। प्रदेश शासन के निर्देश पर टीकाकरण से छूटे तथा संक्रमण से लक्षणों से युक्त लोगों का चिन्हीकरण और सूचीबद्ध करने के लिए 24 जनवरी से डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। अभियान को लेकर गुरुवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने मातहतों को दो दिन के भीतर टीमों और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण करा लेने की हिदायत दी है।टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि शासन के निर्देश पर डोर टू डोर अभियान चलाकर कोविड संक्रमण के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित और सूचीबद्ध किया जाना है। अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि टीमें और पर्यवेक्षक पूरी तरह प्रशिक्षित हो। प्रशिक्षण की कार्यवाही हर हाल में दो दिन के भीतर पूरी कर ली जाय। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के मुताबिक डोर टू डोर जाने वाली टीमें कोविड लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि से पीडि़त लोगों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करेंगे और उनको दवा किट का वितरण करते हुए सैंम्पलिंग करायेंगे। अभियान में नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को सूचीबद्ध किया जायेगा और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समेत इन सभी का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान में लगाई गई टीमों को लोगों को जागरूक करने के साथ जागरूकता के लिये घर पर स्टीकर भी चिपकाना होगा। इस दौरान नगर निकाय, पंचायती राज संस्थाओं तथा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी और निगरानी समिति व मोहल्ला निगरानी समिति का सहयोग हासिल कर संक्रमण और बीमारी से बचाव का उपाय किया जायेगा ।इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से संक्रमण से बचाव के लिए सर्वे टीमों को सही सूचना प्रदान करने और कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील की है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत अन्य विभागों के संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी और ब्लॉक स्तर के समस्त चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।