Thursday, March 28, 2024
spot_img

डीएम ने सभी एबीएसए तथा एमओआईसी को दिया निर्देश, 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण में लाएं तेजी

57 / 100

डीएम ने सभी एबीएसए तथा एमओआईसी को दिया निर्देश, 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण में लाएं तेजी

बस्ती : जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी एबीएसए तथा एमओआईसी को निर्देश दिया है कि 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में टीका लग रहा है परंतु अब निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी टीकाकरण शुरू कराई जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन प्रत्येक टीकाकरण टीम द्वारा कम से कम 100 बच्चों का टीका लगाए।

उन्होंने कहा कि टीम की संख्या के अनुसार 1 दिन में अधिक से अधिक निजी स्कूलों को संपर्क करें। टीकाकरण की कार्ययोजना सभी निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा दी जाए ताकि टीकाकरण टीम के पहुंचने पर अधिक से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा सके। बैठक में उपस्थित प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि मंगलवार को टीकाकरण टीम जाएगी।

अधिक से अधिक बच्चों का टीका लगवाएं। इसी प्रकार ब्लॉकवार कार्ययोजना तैयार करके निजी स्कूलों में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीका लगवाया जाएगा।जिले में कोविड-19 का कुल 1225007 टीका लगाया गया है। इसमें 1163473 वरिष्ठ नागरिक, 32916 फ्रंट लाइन वर्कर, 28618 हेल्थवर्कर शामिल है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है।

उन्होने बताया कि 29945 लोगों को बूस्टर डोज लगायी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 614068 लोगों को फर्स्ट डोज तथा 580994 लोगों को सेकेण्ड डोज लगाया गया है।उन्होने बताया कि कोवीशील्ड की कुल 1120133 डोज लगायी गयी है, जिसमें से 564893 फर्स्ट डोज, 527444 सेकेण्ड डोज तथा 27796 बूस्टर डोज लगायी गयी है।

इसी प्रकार कोवैक्शीन की कुल 104879 टीका लगाया गया है। इसमें 49175 फर्स्ट डोेज, 53550 सेकेण्ड डोज तथा 2149 बूस्टर डोज लगाया गया है। यह टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था।
उन्होने बताया कि कोविड-19 की 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का 17 मई 2021 से टीकाकरण शुरू किया गया। इसमें कुल 2091478 लोगों का टीका लगाया गया, जिसमें 18 से 44 वर्ष को 1707059 लोगों को टीका लगाया गया।

साथ ही 15 से 17 वर्ष आयु के 367984 तथा 12 से 14 वर्ष आयु के 16435 किशोरों को टीका लगाया गया।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.के. वर्मा, डा. सी.एल. कन्नौजिया, बीएसए जगदीश शुक्ला, डीआईओएस डी.एस. यादव, सीवीओ डा. अश्वनी कुमार, डीपीओ सावित्री देवी, यूनिसेफ के आलोक राय, सभी एमओआईसी, एबीएसए, सीडीपीओ उपस्थित रहें।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति