डीएम ने 37 में 20 कार्यक्रमो में ए श्रेणी प्राप्त करने पर अधिकारियों को दिया बधाई,गोल्डन कार्ड बनाने में डी श्रेणी मिलने पर योजना से जुड़े कर्मचारियों को दी हिदायत और रोका वेतन
बस्ती : मुख्यमंत्री प्राथमिकता के 37 में 20 कार्यक्रमो में ए श्रेणी प्राप्त करने पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को बधाई दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने में डी श्रेणी प्राप्त करने पर इस योजना से जुड़े डॉ. स्वाति, डीजीएम अजय मिश्रा, महेंद्र गुप्ता का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया है।
उन्होंने ई डिस्ट्रिक मैनेजर को भी निर्देश दिया है कि गोल्डन कार्ड न बनाने वाले जन सुविधा केंद्र संचालकों का आईडी ब्लॉक करें। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होने दोनो अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जिला प्रोबेशन अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया।

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक