आईआईएमएस. एंड हॉस्पिटल में छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित हुआ दीपावली मेला
रुदौली(अयोध्या)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल रौजागांव में अध्ययनरत डी. फार्मा व बी.फार्मा की छात्र एवं छात्राओं ने कॉलेज परिसर में दिपावाली मेले का भव्य आयोजन किया। इस दौरान कॉलेज की इमारत को 51 सौ दीपों व सुंदर रंगोलियों से सुसज्जित किया गया।
संगीत की धुन पर छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया। मेले में अनेक प्रकार के व्यंजन, हस्त निर्मित दीपावली से संबंधित सजावट का सामान, स्वदेशी वस्तुएं, मनोरंजक खेल आदि स्टॉल छात्रों द्वारा लगाए गए। व्यंजन के स्टॉल पर भी काफी भीड़ दिखाई दी।
जिसमें मसाला चाट, पापड़ी चाट, गोलगप्पे, सैंडविच, भेलपुरी आदि शामिल रहे। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता व प्रबंध निदेशिका श्रीमती अनामिका गुप्ता ने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित दीपावली मेले में व्यंजनों व लोक नृत्य का आनंद लिया व बच्चों में पुरुष्कार भी वितरित किया। संस्थान के संस्थापक डॉ डीआर भुवन, प्रधानाचार्य बनवारी लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष हरिओम गुप्ता, उप प्रधानाचार्य कविता यादव व महेंद्र कुमार सोनकर सहित अन्य आदि शामिल रहे।
ALSO READ