Friday, March 29, 2024
spot_img

मंडलायुक्त ने की विजन डाक्यूमेंट 2047 के विकास कार्यों की समीक्षा 

75 / 100

मंडलायुक्त ने की विजन डाक्यूमेंट 2047 के विकास कार्यों की समीक्षा 

अयोध्या। बुधवार को आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त ने अयोध्या विजन डाक्यूमेन्ट 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा की और योजनाओं को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया।

अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास योजना के तहत मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने अयोध्या विजन के अन्तर्गत वर्तमान में करायी जा रही परियोजनाओं के प्रगति की योजनावार बिन्दुवार समीक्षा की।

उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा के कार्यो में तेजी लाने तथा समय से पूर्ण कराने, अयोध्या की गलियों में सडक़ एवं नाली निर्माण कार्य सभी सम्बंधित विभाग यथा विद्युत, जलनिगम, नगर निगम, अयोध्या विकास प्राधिकरण आपस में समन्वय कर मेनपावर बढ़ाकर कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराने की हिदायत दी।

अधिशाषी अभियन्ता पावर कार्पोरेशन ट्रान्समिशन ने अवगत कराया कि अयोध्या नगर के अवशेष उपरिगामी तारों के भूमिगत करने के कार्य, 220 केवी उपकेन्द्र अयोध्या एवं तत्सम्बंधित 220 केवी एवं 132 केवी लाइनों का निर्माण कार्य पूर्ण है। मलिकपुर में 220 केवी की दोनों लाइनें उर्जीकृत हो चुकी है तथा 1 नग 63 एमवीए ट्रान्सफार्मर इरेक्शन का कार्य पूर्ण है।

मंडलायुक्त ने नगर निगम अयोध्या सीवरेज योजना डिस्ट्रिक्ट-1 पार्ट-1 के अन्तर्गत अयोध्या कैंट की इण्टरसेप्शन डायवर्जन वक्र्स योजना के अन्तर्गत 15 नालों के टैपिंग का कार्य, सभी प्रोजेक्ट्स की विस्तृत विवरण सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों के अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति की स्थिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, यूपी राजकीय निर्माण निगम अयोध्या इकाई, यूपी राजकीय निर्माण निगम इलेक्ट्रिक 18, सरयू नहर खण्ड अयोध्या सिंचाई एवं जल संसाधन, सेतु निगम, आवास एवं विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ, रेवेन्यू विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग एनएच डिवीजन बस्ती, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण रायबरेली, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण लखनऊ, यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इंफास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन यूपीसिडको आदि विभागों की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, नोडल अधिकारी के अलावा मण्डल एवं जनपद स्तरीय कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

https://www.ayodhyalive.com/10649-2/

JOIN

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति