मंडलायुक्त ने मंडल के सभी डीएम को 30 सितंबर (18 से 59 वर्ष) तक निःशुल्क बूस्टर डोज लगवाने का दिया निर्देश
अयोध्या । मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में 18 से 59 वर्ष के लोगों को 30 सितम्बर तक लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को सभी सरकारी अस्पतालों और सीएचसी में निःशुल्क बूस्टर डोज लगाये जाने की आपेक्ष़्िात कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बूस्टर डोज लोगों को 30 सितम्बर तक मुफ्त लगवाने की सुविधा दी गयी है। इसके लिए आनलाइन रजिस्टेªशन के साथ केन्द्रों पर नानस्टाप रजिस्टेªशन भी होगा।
मण्डलायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक लोगों को बूस्टर डोज के तौर पर वही बैक्सीन लगायी जायेगी जो उन्हें पहले लगायी गयी थी। बूस्टर डोज ऐसे लोगों को लगायी जायेगी जिन्हें 6 माह पहले दूसरी डोज लगी हो। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का टीकाकरण कार्ड गुम हो गया है तो वे अपना नाम, टीकाकरण का रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड को दिखाकर इसकी जानकारी हासिल कर सकेंगे और नान स्टाप रजिस्टेªशन के बाद बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
मण्डलायुक्त ने 18 से 59 वर्ष के मण्डलवासियों से अपील करते हुये कहा है कि जिन व्यक्तियों द्वारा द्वितीय डोज लगवाये हुये 6 माह पूर्ण कर लिये है वे सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपनी मुफ्त बूस्टर डोज अवश्य लगवाये तथा जिन व्यक्तियों द्वारा अभी तक टीकाकरण की द्वितीय डोज नही लगवायी गयी है वह भी अपना टीकाकरण अवश्य करवायें। कोविड महामारी को हम सबको मिलकर पुनः फैलने से रोकना है।