



मंडलायुक्त ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद आरोग्य मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ
रूदौली(अयोध्या) । मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मण्डलीय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का जनपद अयोध्या के विकासखण्ड रूदौली के ग्राम बरई (कैथी) में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने पशुपालन से सम्बंधित योजनाओं, बीमारियों से बचाव व जागरूकता के स्टालों यथा बधियाकरण/पैथालाॅजी, लघुशल्प, बांझपन, गर्भ परीक्षण/कृत्रिम गर्भाधान, सामान्य टीकाकरण, टैगिंग आदि सम्बंधी स्टालों व पशुधन विभाग के पशु बीमा स्टाल आदि अवलोकन किया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही पशुपालन सम्बंधी समस्त योजनाओं, मेले में आने वाले पशुपालकों को बेहतर जानकारी देने व योजनाओं सम्बंधी पम्पलेट/साहित्य भी प्रदान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पशुपालन सम्बंधी योजनाओं को अच्छे एवं प्रभावी ढंग से संचालित एवं क्रियान्वित किया जायें। योजनाओं, मेले, पम्पलेट व अन्य माध्यमों द्वारा बहुत अच्छे ढंग से प्रचार-प्रसार करें, जिसमें अधिक से अधिक पशुपालक योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें। उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों, पंचायत, सदस्यों आदि को भी योजनाओं की भली भांति जानकारी देने को कहा।
उन्होंने पशुधन बीमा योजना में लक्ष्य के अनुरूप और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने पशुपालन विभाग की योजनाओं पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गण को विशेष ध्यान देने व योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से क्षेत्र में लागू करने को कहा। मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक को मण्डल के अन्य जनपदों में पशुपालन सम्बंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर अधिक से अधिक पशुपालकों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले, नवाचार व आधुनिक विधियों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट, दुग्ध उत्पादन क्षमता व आय में अच्छी वृद्वि करने वाले प्रगतिशील किसान भाई अपने अनुभवों व नवाचार को अन्य कृषकों/पशुपालकों को भी बताये, जिससे अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकें। मेले में कुमारगंज विवि के वैज्ञानिकों व अनुभवी पशुपालकों द्वारा पशुओं के टीकाकरण, पशुओं को विभिन्न रोगों से बचाने हेतु बरती जाने वाली सावधानियों, पशुपालकों के आय को बढ़ाने हेतु विभिन्न नवाचार जानकारियों आदि की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रगतिशील पशुपालकों को मिनिरल मिक्चर प्रदान कर सम्मानित/प्रोत्साहित भी किया। मेले में बड़ी संख्या में कृषक भाईयों के साथ ही पशु भी लाये गये थे। इस अवसर पर जनपद अयोध्या के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित मण्डल के अन्य जनपदों के भी पशु चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)