Thursday, March 30, 2023

सभी बूथों पर मतदाता दिवस के सफल आयोजन के लिये मंडलायुक्त ने दी हिदायत

अयोध्या। आगामी विधानसभा चुनाव में हर मतदाता के मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय के साथ सभी बूथों पर मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। कोरोना के चलते वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाले मतदाता दिवस के सफल आयोजन के लिए मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।  बुधवार को जारी निर्देश में मण्डलायुक्त/रोल आब्जर्बर नवदीप रिणवा ने बताया है कि  ‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर‘ विषय पर केंद्रित 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला और बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। दिवस के सफल आयोजन के लिए मंडल के समस्त जिलाधिकारी विषय वस्तु का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का संचालन करें। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इसको लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित होने वाले समारोहों को कोविड उपयुक्त व्यवहार और लागू दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाय तथा त्योहार को ऑनलाइन मोड में मनाने के लिए भरसक प्रयास भी किया जाय। उन्होंने कहा है कि पूर्व की भांति प्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर पहले से मौजूद योजना शामिल होंगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर व्यापक प्रचार प्रसार के लिये व्यापक संचार योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगितायें और कार्यक्रम का आयोजन किया जाय और इसका प्रिन्ट, टीवी, रेडियो आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाय। इसके साथ ही जिला आइकॉन को आडियो वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल किया जाय तथा साझेदारी और सहयोग के तहत विभिन्न सरकारी विभागों जैसे बैंक, डाकघर, रेलवे, पंचायत राज, नागरिक निकाय आदि का सहयोग हासिल करते हुये विभिन्न गतिविधियां जैसे निबंध, वाद विवाद आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें और इसके आधार पर जनपद व बूथ स्तर पर कार्यक्रम के लिये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।  

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार