रुदौली नगर में एक करोड़ 10 लाख से होगा विकास कार्य
भेलसर(अयोध्या)आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली में सीमा विस्तारित क्षेत्र के विकास को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य पांच वार्डो में कराए जाएंगे।जिनका शनिवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
For You