अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
प्रभावित दुकानदारों और भू स्वामियों को दी जाएगी हर संभव मदद- नीतीश कुमार डीएम अयोध्या
श्री राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी सड़क चौड़ीकरण क्षेत्र का लिया जायजा
अयोध्या : अयोध्या में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से विकसित किया जा रहा है इसी के तहत श्री राम जन्म भूमि की तरफ जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण करने के लिए दुकानों और मकानों को गिराना शुरू कर दिया गया है हालांकि इसमें से अधिकांश को मुआवजा मिल चुका है यह फिर प्रशासन से उनकी वार्ता हो चुकी है ।
श्रृंगार हॉट से लेकर श्री राम जन्मभूमि तक के मार्ग का सबसे पहले चौड़ीकरण किया जा रहा है सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले मकानों और दुकानों के भूभाग को चिन्हित कर पहले ही नोटिस दी जा चुकी है प्रभावित होने वाले भवन स्वामियों और दुकानदारों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है पहले दुकानदार व भवन स्वामी वह है जिनका घर यह दुकान पूरी तरह चौड़ीकरण के क्षेत्र में नहीं आ रहा है दूसरे वह है जिनके पीछे स्थान बचा हुआ है और वह आगे का हिस्सा टूटने के बाद पीछे अपनी दुकान बढ़ा सकते हैं जबकि तीसरे वह लोग हैं जिनका दुकान व मकान पूरी तरह सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहा है और पूरी तरह ध्वस्त किया जा रहा है इसी हिसाब से उनको मुआवजा और सरकारी सुविधा और मदद भी उपलब्ध कराई जा रही है इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है कि ऐसे लोग जो सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे हैं उनको अयोध्या में बनने वाली सरकारी दुकानों के एलॉटमेंट में प्राथमिकता दी जाए ।
वही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी सड़क चौड़ीकरण से संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर मंथन भी किया । दुकानदार जो है हमारे यहां पर तीन प्रकार के हैं 1 जिनके पास दुकान है और उनके पास जो रोड के चौड़ीकरण के बाद जो टूटेगी और जो दुकान बचेगी शेष बचेगी एक है जिनके पास पीछे जमीन उपलब्ध है एक जिनके पास उपलब्ध नहीं है तीन कैटेगरी चिन्हित कर रखा है और स्टेज वाइज काम कर रहे हैं और जिनके पास जो दुकाने हैं और वह निर्माण प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं और उनको मुआवजा पूर्ण रूप से दे दिया गया है और उनको anr भी दे दिया गया है उनको हम लोग अभी बात करके उन को विस्थापित किया जा रहा है और उनको स्थापित भी किया जा रहा है और इस तरीके से पूरी प्रक्रिया है और जो वहां पर मकान मालिक हैं और उनके साथ जो भी जो संत गण है संवाद किया जा रहा है प्रशासन के द्वारा दुकानदार को भी बताया जा रहा है कि किस तरीके हम लोगों ने जो है ada के द्वारा जो दुकान बनाया जा रहा है पार्किंग स्थल पर वहां पर हमारे पास ऑप्शंस है टेढ़ी बाजार वन और टू और अमानीगंज वहां पर दुकानें हैं हम लोगों ने कहा है परियल्टी दिया जाएगा दुकानदारों को उनको एलॉटमेंट लेटर के कंडीशन पर दिया जाएगा और दूसरी बात जो हम लोगों ने मुआवजा पूरी तरीके दिया है उन्हीं के पर कार्रवाई कर रहे हैं जैसे जैसे हम लोग मुआवजा पूरी तरह से दे रहे हैं उसको nri भी दे रहे हैं जीवन निर्वाह भत्ता भी दे रहे हैं जीवन निर्वाह भी दे रहे हैं उनको उसके बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे।
सड़कें चौड़ी होंगी दुकानदारों को कहां स्थानांतरित किया जाएगा कितनी दुकानें बन रही हैं तीर्थयात्री आएंगे तो अपना सामान कहां रखेंगे ऐसी साइट कुछ मात्रा में कल देखी गई,
ALSO READ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
https://www.ayodhyalive.com/avadh-university…urses-on-july-25/