अधूरी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग
निर्माण में पीली ईट व खराब सामग्री प्रयोग किए जाने का भी आरोप
अमानीगंज (अयोध्या)।विकासखंड के धरौली गांव में अर्ध निर्मित सीसी रोड़ के निर्माण कार्य की जांच कराते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से शिकायत की है।शिकायतकर्ता ने निर्माण में पीली ईंट व खराब सामग्री प्रयोग किए जाने का भी आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार शुक्ल ने आरोप लगाया है कि उनके घर के पूरब मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना के अंतर्गत 140 मीटर सीसी रोड का निर्माण 30 सितंबर को शुरू कराया गया था।जिसका ढांचा भी तैयार हो गया है।परंतु गांव के ही उमाशंकर,रामशंकर,शिवशंकर, विजयशंकर के दबाव में ठेकेदार व अधिशासी अभियंता द्वारा निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।
निर्माण कार्य में पीली ईंट व ख़राब सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से जांच करवाते हुए सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग की है।
जेई आरइएस आशीष पटेल ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसके कारण काम रोक दिया गया है राजस्व प्रशासन द्वारा जैसे ही भूमि की पैमाइश कर दी जाएगी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।