दबंगों ने दलित परिवार के लोगों को जमकर पीटा
नवाबगंज (गोंडा)। तार जोड़ने से मना किया तो दबंगों ने दलित परिवार के लोगों को जमकर पीटा दो महिला सहित तीन को आईं चोटें। पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
थाना क्षेत्र के महंगूपुर गाँव के मजरे बखिरा निवासी रामदीन कोरी ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीते शनिवार की देर शाम लगभग 8 बजे गांव के ही आरोपी गंगा प्रसाद, शशांक व दिव्यांश तिवारी घर के पीछे लगे उसके केबल में अपना तार जोड़ने लगे।
मना करने पर आरोपित अभद्रता करते हुए लात, मूंका व लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिससे उसका सिर फट गया। शोर शराबा करने पर बीच बचाव करने पहुंची पीड़ित की पत्नी धनकेशरा व उसकी बेटी नीलम को भी मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख दबंग जान से मार डालने की धमकी देकर चले गए।
प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने कहा पीड़ित की तहरीर पर मारपीट, धमकी, अभद्रता व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।