Wednesday, May 31, 2023
spot_img

पाँच साल बाद भी नहीं मिली सीटी स्कैन मशीन
-फिल्म न होने से तीन साल से निष्प्रयोज्य पड़ा है डिजिटल एक्सरे

अयोध्या। सरकार और स्वास्थ्य महकमा भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की असलियत नमूदार करता है। पांच साल में मंत्री, सीएम से शिकायत के बावजूद सीटी स्कैन मशीन की सुविधा हासिल नहीं हो सकी तो तीन साल में दान में मिली डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए महकमा और सरकार फिल्म तक नहीं खरीद सके।
गौरतलब है कि डिजिटल उपकरण निर्माता कंपनी सैमसंग की ओर से वर्ष 2018 के दिसंबर माह में जिला अस्पताल प्रशासन को डिजिटल एक्सरे मशीन दान में दी गई थी। तब स्वास्थ्य महकमे ने डिजिटल एक्सरे मशीन के माध्यम से वाहवाही लूटी थी और मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक का डिजिटल एक्सरे हासिल होने का दावा किया गया था, लेकिन बीते 3 सालों में स्वास्थ्य महकमा, शासन और सरकार दान में मिली डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए फिल्म तक खरीद नहीं सकी। जिसके चलते यह डिजिटल एक्सरे मशीन क्षेत्रीय निदान केंद्र में निष्प्रयोज्य पड़ी है और मरीजों का एक्सरे पुराणी मशीन से हो रहा है।अस्पताल सूत्रों का कहना है कि चूहों ने मशीन की केबल को कुतर डाला है। बदहाली का आलम यह है कि स्वास्थ्य महकमे की ओर से सीटी स्कैन मशीन हासिल करने के लिए जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों की ओर से विभगीय मंत्री और मुख्यमंत्री तथा अन्य विभागीय अधिकारियो के दौरे के समय आवाज उठाई गई और सीटी स्कैन की मांग की गई लेकिन पूरे कार्यकाल में सरकार और विभाग की ओर से यह मांग पूरी न की जा सकी। अभी भी मार पीट के मेडिकल तथा अन्य मामलों में मरीजोज और चोटहिलों को लखनऊ रेफर किया जाता है।
अव्यवस्था का आलम यह है कि देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन जिला अस्पताल में साफ सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। शौचालय व् टायलेट की हालत खस्ता है और साफ सफाई न होने के चलते इससे वाडो तक दुर्गंध आती है। नियम के तहत जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रत्येक मरीज के बेड के पास यूरिन पाट, टॉयलेट पाट और चिलम ची होना चाहिए, लेकिन यह जरूरत पडऩे पर मरीज को आसपास से खोजना पड़ता है। तय व्यवस्था के तहत सभी वार्डों और ओपीडी में रोज साफ सफाई होनी चाहिए तथा कीटनाशक का छिडक़ाव होना चाहिए लेकिन यह तभी होता है जब कोई उच्चाधिकारी अस्पताल के निरीक्षण पर आता है।
जिला अस्पताल के नवागत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर चिरंजी राय का कहना है कि उन्होंने अभी जल्दी ही कार्यभार ग्रहण किया है। विभाग के अधिकारियों से डिजिटल एक्स रे मशीन के बारे में पूरी जानकारी मांगेंगे और इस मशीन को जल्द से जल्द चालू कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करायेंगे। अव्यवस्था को दूर करने के लिए संबंधित को पत्र लिखा जाएगा और व्यवस्था ठीक न होने पर नियमों के तहत संबंधित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई होगी।

JOIN
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति
%d bloggers like this: