Advertisements




ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात
रायपुर, 22 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल में राज्य में सभी वर्गाें की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याें की सराहना की और मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि पवित्र रमजान माह के 20 रोजे पूरे हो गए हैं, 10 दिन के बाद ईद का पर्व मनाया जाएगा। ईद के मौके पर रायपुर के ईदगाहभाटा में सामूहिक नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को ईद पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी वर्गाें के बीच भाई-चारा, प्रेम और सौहार्द बना रहे। सभी समाज के लोग तरक्की करें और उनके जीवन में खुशहाली आए, यही छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है। छत्तीसगढ़ सरकार इसके लिए सभी वर्गाें के हित में योजनाएं और कार्यक्रम बनाकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित कार्य नीतियां एवं कार्यक्रमों की सराहना तथा ईद पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने न्यौता देने के लिए प्रतिनिधि मण्डल में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री मोहम्मद अमजद, श्री गुड्डा सेठी, श्री आवेश हाशमी, श्री जीतू बेहरा, हाजी श्री करीम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
https://www.ayodhyalive.com/courtesy-meeting…h-chief-minister/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
Related
Advertisements
