Thursday, April 25, 2024
spot_img

एमएलसी चुनाव में मतगणना आज, कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण

52 / 100

एमएलसी चुनाव में मतगणना आज, कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण

सुबह आठ बजे शुरू होगी गिनती, लगेगीं 12 टेबल

अयोध्या। फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक मतगणना मंगलवार 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार बरामदे में सुबह 8 बजे से चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी और निगरानी में होगी। मतगणना के लिये सोमवार को कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों का जायजा लिया। 21 मतपेटिकाओं में बंद 3978 मतों को गिनती के लिए 12 टेबल लगाए जा रहे हैं।

प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई गई है।
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा से पूर्व सांसद डा हरिओम पॉंडेय, सपा से निवर्तमान एमएलसी हीरालाल यादव और निर्दलीय नरेंद्र देव तिवारी मैदान में हैं और 9 अप्रैल को संपन्न मतदान में अयोध्या और अंबेडकरनगर के कुल 21 मतदेय स्थलों पर कुल 4042 मतदाताओं में से 3978 प्रतिनिधियों ने मतदान में हिस्सा लिया था।

मतदान के बाद मतपेटिकाओं को एडीएम वित्त एवं राजस्व के कक्ष स्थित स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों,मजिस्ट्रेट और सुरक्षाबलों की निगरानी में रखवाया गया है। मंगलवार को आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक बेसिक शिक्षा सचिव श्रीमती अनामिका सिंह की निगरानी में आयोजित मतगणना के लिये सोमवार को माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों व अन्य मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि मतगणना कार्मिकों के वाहन जिला निर्वाचन कार्यालय के सामने पार्क होंगे और कार्मिक जिलाधिकारी के गोपनीय कक्ष द्वार से तथा मतगणना अभिकर्ता कोषागार की ओर दक्षिणी गेट से प्रवेश कर सुबह 6.30 बजे मतगणना स्थल पहुंचेगें।

यहां कार्मिकों को टेबल आवंटित की जाएगी। किसी को भी मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ एवं पानी की बोतल आदि भीतर जाने की अनुमति नही होगी।मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलक्टेट स्थित मतगणना स्थल का जायजा लेकर तैयारिओ को जांचा-परखा है। वहीं प्रशिक्षण में चुनाव आयोग द्वारा मतगणना संबंधी जारी दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कर पारदर्शीपूर्ण ढंग से सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर /अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतपेटियों को डबल लाक से निकलवाने एवं मतगणना समाप्ति के पश्चात सविधिक मतपत्रों को शील्ड कर सुरक्षित कोषागार के डबल लाक में रखवाने का जिम्मा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश कुमार पांडेय,मतगणना पंडाल के बाहर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेटसतेन्द्र सिंह तथा मतगणना पंडाल के अंदर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपी है।

प्रशिक्षण में कार्मिकों को आयोग के दिशा निर्देशों और मतगणना के दौरान कार्यों व कर्तव्यों की एक-एक कर विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसमें पीडी (डीआरडीए),समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व अन्य मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे। वहीं उपनिदेशक सूचना डा मुरलीधर सिंह ने बताया है कि पूर्व की भांति मीडिया कर्मियों को हर घंटे व्हाटसअप ग्रुप व ईमेल के माध्यम से सूचनाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति