



लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आयुष कालेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग एक फरवरी से शुरू होगी। आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथिक कालेजों में दाखिले के लिए एक फरवरी से 14 फरवरी तक आनलाइन पंजीकरण व मनचाहे सीट का विकल्प भर सकेंगे। इन कालेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस व बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 15 फरवरी को जारी होगी और वह काउंसिलिंग पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। नीट 2021 की मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग होगी।चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 17 व 18 फरवरी को किया जाएगा। 26 फरवरी तक कालेजों को प्रवेशित छात्रों की सूची भेजी जाएगी। अभ्यर्थी 28 फरवरी तक अपनी सीट अपग्रेड कर सकेंगे। बची हुई सीटों पर द्वितीय काउंसिलिंग तीन मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च तक चलेगी। इसके बाद मापअप राउंड 30 मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक चलेगा। काउंसिलिंग राजधानी में स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में होगी। आनलाइन पंजीकरण व मनचाहे कालेज का विकल्प अभ्यर्थी वेबसाइट www.ugcounselling.ayushup.in की मदद से कर सकेंगे।
Related

Comments 1
Hemraj verma