Thursday, March 30, 2023

उपभोक्ता पूर्ण जानकारी लेकर ही निवेश करें गाढी कमाई- क्षेत्रीय प्रबंधक एके झा

क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन।

मिल्कीपुर । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार मे शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक एके झा ने किया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
      उद्घाटन अवसर पर वित्तीय साक्षरता केंद्र पर आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एके झा ने कहा कि उक्त केंद्र पर लोग प्रतिदिन वित्तीय सलाह एवं बैंकिंग समस्याओं हेतु सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग नियमों की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय साक्षरता केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने पैसे के सुरक्षित निवेश के लिए केंद्र पर जानकारी लेते हुए निवेश करें। बीते दिनों में ऐसे बहुत मामले आए हैं जिनमें लोगों ने जानकारी के अभाव में पोंजी कंपनियों में निवेश कर दिया और उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धोना पड़ा। भारत सरकार द्वारा संचालित अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे लोग अपना पैसा निवेश पर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बैंक के विभिन्न खाते और उनके फायदे, आर्थिक आयोजन से अपने लक्ष्य को पूरा करना तथा बैंक से जुड़ने के फायदे, व्यवसाय एवं कृषि ऋण आदि की पूरी जानकारी वित्तीय साक्षरता केंद्र पर ग्राहकों को निरंतर प्रदान किए जाने हेतु केंद्र की स्थापना की जा रही है।
     इस मौके पर जनपद के अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड कमलेश यादव, निदेशक संजीव कुमार, इंडियन बैंक मिल्कीपुर के प्रबंधक आशीष कुमार, आईएसएमडब्लू के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, केंद्र प्रभारी मोती लाल यादव, संजय कुमार सिंह आदि भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार