



अवध विश्वविद्यालय में 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 से हमारा देश एक प्रभुतासम्पन्न गणतंत्र राष्ट्र हो गया था। हमारे गणतंत्र की पूरे विश्व में सराहना होती है। क्योंकि भारतीय संविधान ने सभी धर्मों को जोड़कर रखा है।


कुलपति ने बताया कि इस 73 वें गणतंत्र दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। विगत वर्षों में देश ने जो प्रगति की है उसकी समीक्षा भी करनी चाहिए। भविष्य में हम कैसे आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़े इस पर भी हमें गंभीरता से विचार करना चाहिए। कुलपति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने का एक अनुपम पाठ पढ़ाया है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद करते हुए सीमा पर तैनात फौजियों की हौसला अफजाई भी की। अंत में कुलपति ने कहा कि हमें अपने विश्वविद्यालय में अनुशासन एवं निष्ठा के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। हमें विश्वास है कि विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में आपका सहयोग मिलता रहेगा। कुलपति प्रो0 सिंह ने अपने संबोधन के पूर्व मुख्य परिसर, नवीन परिसर एवं कुलपति आवास पर झंडारोहण किया। मुख्य परिसर में झंडारोहण से पहले कुलपति प्रो0 सिंह ने डाॅ0 लोहिया, गांधी जी, विवेकानंद, सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके उपरांत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं शपथ दिलाई। गणतंत्र दिवस पर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मो0 सहील सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के आचार्यगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)