बीएचयू में ‘‘वैदिक आईडियाज फॉर बेटर सोसाईटी’’ विषय पर आयोजन हुवा सम्मेलन
वैदिक विज्ञान केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेन्स, चितम्बलपुरा, कर्नाटक एवं महर्षि यूरोपीयन रिसर्च यूनिवर्सिटी, सीलिसबर्ग, स्वीट्जरलैंड के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 20-21 जुलाई, 2022 को ‘‘वैदिक आईडियाज फॉर बेटर सोसाईटी’’ विषय पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेन्स, बैंगलोर, कर्नाटक के परिसर में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 20-07-2022 को प्रातः 9:30 बजे दीप प्रज्ज्वलन एवं वैदिक मंगलाचरण के साथ प्रारम्भ हुआ। या तथा समापन सत्र दिनांक 21-07-2022 को सायं 4:30 बजे से सम्पन्न होगा। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो0 हृदय रंजन शर्मा ने वेद अपौरुषेयत्व की चर्चा करते हुए वेद के महत्व को प्रतिपादित किया है। अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेन्स के कुलाधिपति श्री नरसिह्मन् मूर्ति जी ने सभी अभ्यागत अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला और आशा व्यक्त कि विद्वानों के विचार मंथन से अन्तर्शास्त्रीय विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सद्गुरु श्री मधुसूदन साईं जी ने ईशावास्योपनिषद् के मंत्र का उद्धरण देते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि वैदिक विचारधारा का मुख्य उद्देश्य ‘‘सत्य धर्माय दृष्टये’’ होना चाहिए।
