Advertisements




सड़क के नवीनीकरण में अनियमितता की शिकायत
अमानीगंज। क्षेत्र के खड़सेपुर में हो रहे सड़क नवीनीकरण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत अधिशासी अभियंता से की गई है। शिकायतकर्ता आरोप लगाया है कि सड़क के नवीनीकरण में प्रयुक्त की जा रही गिट्टी में 90% डस्ट है और उसी डस्ट मिली गिट्टी से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने निर्माण कार्य की जांच कर गुणवत्तापरक निर्माण कराए जाने की मांग की है।
खड़सेपुर गांव निवासी भाजपा के अमानीगंज मंडल उपाध्यक्ष दीपक यादव ने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि खड़सेपुर संपर्क मार्ग लंबाई 1.8 किलोमीटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही गिट्टी मे 90% डस्ट है उसी से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है शिकायत के बावजूद निर्माण कार्य देख रहे जिम्मेदार मौन हैं।
उनका आरोप है कि ठेकेदार और विभाग द्वारा मिलीभगत करके घटिया निर्माण करते हुए धन की बंदरबांट की जा रही है। शिकायतकर्ता ने अधिशासी अभियंता से सड़क निर्माण की जांच कराकर गुणवक्तापरक नवीनीकरण कार्य कराए जाने का अनुरोध किया है। शिकायत के बाद हरकत में आये सड़क विभाग ने गिट्टी को झन्ने से चालकर डस्ट निकालने का काम शुरू कर दिया है।
जेई संजय चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्य की जांच की गई गिट्टी में डस्ट अधिक है उसे झन्ने से चालकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
https://www.ayodhyalive.com/सड़क-के-नवीनीकरण-में-अनिय/
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
