Saturday, April 20, 2024
spot_img

पेपर लीक कांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, दोषियों पर रासुका लगाने के निर्देश

53 / 100

पेपर लीक कांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, दोषियों पर रासुका लगाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2022 की इंटमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन बुधवार को अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। इसके बाद 24 जिलों में दूसरी पाली के तहत दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई। यह परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी,इस प्रकरण को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है।

उन्होंने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने इस संबंध में आला अधिकारियों के लोकभवन में बैठक भी बुलाई है।सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ लोकभवन में होने वाली बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश भी शामिल होंगे। सभी जिलों के डीएम भी बैठक में शामिल हो रहे हैं। सभी डीएम मीटिंग में वर्चुअल जुड़ेंगे।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बोर्ड परीक्षा पेपर लीक की घटना का संज्ञान लेते हुए जांच और सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पेपर लीक कांड के बाद लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। अपडेट बलिया पुलिस द्वारा यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा के पेपर लीक मामले में कुल 17 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कोतवाली, नगरा व सिकंदरपुर पर मुकदमा पंजीकृत थाना कोतवाली पर नगर मजिस्ट्रेट बलिया प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 156/22 धारा 420 भादवि, 4/5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व धारा 66B IT ACT पंजीकृत कर 02 नफर नामजद अभियुक्त को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है ।

इसी क्रम में थाना नगरा पर मु0अ0सं0- 69/22 धारा 420/467/471 भादवि व 66 D IT ACT व धारा 4/5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर कुल 10 (दस) अभियुक्तों को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है ।इसी क्रम में थाना सिकंदरपुर पर मु0अ0सं0- 79/22 धारा 420/467/471/120बी भादवि व 66 D IT ACT व धारा 5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर कुल 05 (पाँच) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति