Thursday, April 25, 2024
spot_img

एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम से बच्चों ने बिखेरा जलवा

63 / 100

एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम से बच्चों ने बिखेरा जलवा

प्रथम पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रुदौली(अयोध्या) शिक्षा क्षेत्र रूदौली के सीबीएसई से सम्बद्ध एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को चमत्कृत कर दिया। बच्चों के गीत,नृत्य पर दर्शक झूमते रहे।विद्यालय के संस्थापक धर्मदत्त पाठक जी की पत्नी स्व राजेश्वरी देवी की प्रथम पूण्य तिथि पर वार्षिकोत्सव का आयोजन शुक्रवार को विद्यालय परिसर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व विद्यालय के संस्थापक की पत्नी राजेश्वरी देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन करके किया।आये हुए अतिथियों को संस्थापक धर्मदत्त पाठक व प्रबंधक अनिल पाठक ने सम्मानित किया।मुख्य अतिथि तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया व विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।सीओ रूदौली सुरेंद्र तिवारी ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।

रौजागांव चीनी मिल के सीजीएम केन इक़बाल सिंह ने बच्चो के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा रूदौली क्षेत्र में इस विद्यालय की तरह कोई भी अन्य विद्यालय नही है जो बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके कोरिकुलर एक्टिविटीज पर ध्यान दे।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्कूल में समय समय पर होते रहने चाहिए।इसके बाद बच्चों ने सरस्व्ती वंदना,स्वागत गीत,प्रहसन,गीत,नृत्य,नाटक सहित कई तरह के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की थीम उड़ान पर प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को दो बाजो की “उड़ान” प्रेरक कहानी सुनाकर प्रेरित किया व आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्कूल चलो अभियान,सर्जिकल स्ट्राइक,पुलवामा हादसा,21 वी शताब्दी में शिक्षा में परिवर्तन,बालिका शिक्षा सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 साइंस के छात्र पीयूष मिश्र व छात्रा श्रेस्टिका सिंह ने किया।

कार्यक्रम के समापन के उपरांत उपास्थित जनो के लिए डिनर का भी आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की जमकर सरहाना की।इस दौरान दिनेश कांत पांडेय,रामानुज तिवारी,नरेंद्र कुमार पाठक,चौकी प्रभारी भेलसर संतोष उपाध्याय,आलोक पांडेय,ओंकार त्रिपाठी,राजेश पाठक,पंकज मिश्र,आशीष वैश्य सभासद,एचडीएफसी बैंक मैनेजर दीपक जी,सेंट्रल बैंक असिस्टेंट मैनेजर स्नेहा शर्मा,अजीत रॉय,विकास सिंह,श्री प्रकाश पाठक,अतुल पाठक सहित अन्य उपास्थित रहे।

 https://www.ayodhyalive.com/11287-2/

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति