



मुख्यमंत्री का निर्देश-किसी भी नए धार्मिक आयोजन को अनुमति नहीं, पुलिसकर्मियों की छुट्टी चार तक रद
दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में धार्मिक जुलूस के दौरान उपद्रव तथा दंगा होने के बीच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संजीदा हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे आने वाले त्यौहार को देखते हुए समस्त जिला तथा पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर कर दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर बिना जिला व पुलिस प्रशासन की विधिवत अनुमति के कोई धार्मिक जुलूस या फिर भी शोभायात्रा/ ना निकाली जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर जगह पर अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों। इस दौरान किसी भी नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा है कि अगर किसी भी जगह पर धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर माहौल बिगाडऩे का प्रयास हो तो फिर उससे बेहद सख्ती से निपटा जाए।मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सभी जगह पर पुलिस की छुट्टियां चार मई तक रद करने की घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस तथा जिला प्रशासन से पुराने तथा परंपरागत धार्मिक जुलूस को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने और इस काम में जरा सा भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने रमजान व ईद के साथ अक्षय तृतीया पर पुलिस को अधिक सतर्क व संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। इसी क्रम में थानेदार से लेकर एडीजी तक अपने इलाके के प्रतिष्ठित लोगों, धर्म गुरु के साथ बैठक करें, ताकि इन त्योहारों के दौरान कोई भी गड़बड़ी न फैलाएं। त्योहारों की संवेदनशीलता को देखते हुए शरारत पूर्ण बयान देने वालों के साथ भी कड़ाई से पेश आया जाए। सभी जगह पर अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाए
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)