



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोबारा सरकार आने पर दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। इंटरनेट एक्सेस का खर्च भी छात्रों के माता पिता को नहीं उठाना होगा, वह सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री रामकथा मैदान आशियाना में सरोजनीनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सिर्फ लखनऊ में 35 हजार युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे गए हैं। साथ ही कहा कि कोरोना महामारी में हुई प्रत्येक मौत हमारे लिए दुखद है। महामारी से बचाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में जीवन और जीविका बचाने का कार्यक्रम चलाया गया। मुफ्त में जांच, मुफ्त में उपचार और मुफ्त में टीका लगाया गया। शत प्रतिशत लोगों ने पहली और 75 फीसदी ने दूसरी डोज ले ली है। सपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि याद करिए जब वैक्सीन आई तो समाजवादी पार्टी ने विरोध किया। इसे मोदी वैक्सीन, बीजेपी वैक्सीन बोला। इसी वैक्सीन ने इस थर्ड वेव में लोगों की जान बचाई। आपको याद रखना चाहिए कि संकट के समय ये साथ नहीं थे। इनको एक बार बताने की जरूरत है कि जो संकट का साथी नहीं, वह सच्चा साथी नहीं है। वह तो अवसरवादी है। सरकार की संवेदना विकास के लिए है, नौजवान के लिए है किसान के लिए है बेटी की सुरक्षा के लिए है। सीएम योगी ने कहा कि आपने कैराना में देखा, रामपुर और मऊ में देखा कि किन प्रत्याशियों को उतारा गया। सीधे से नहीं तो पिछले रास्ते से माफियाओं को ला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफियाओं को हम आगे भी सबक सिखाएंगे। बीजेपी की 80 फीसदी सीटें आ रही हैं। प्रदेश भर के बुलडोजर मरम्मत के लिए लगा दिया है। 10 मार्च के बाद इनकी आवश्यकता पड़ेगी। अब तो इस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपकरण भी लगा दिया है कि माफिया को ढूंढों। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, शंकरी सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर्णा यादव मौजूद रहे।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)

Related
