Friday, April 19, 2024
spot_img

मुख्यमंत्री योगी ने त्वरित निस्तारण ई-पेंशन सिस्टम ऐप को बटन दबाकर किया शुभारम्भ

70 / 100

मुख्यमंत्री योगी ने त्वरित निस्तारण ई-पेंशन सिस्टम ऐप को बटन दबाकर किया शुभारम्भ

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए ई-पेंशन सिस्टम के लिए ऐप का बटन दबाकर लोकभवन लखनऊ में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मृतक आश्रितों की सुविधा के लिए भी पोर्टल बनाया जायेगा। जिसके द्वारा उनके देयकों का भुगतान एवं नौकरी के सम्बन्ध में पारदर्शी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।

इस अवसर पर उन्होंने बटन दबाकर 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त प्रदेश के 1220 कर्मचारियों के खाते में पेंशन की धनराशि अंतरित किया, जिसमें से 15 कर्मचारी बस्ती के भी हैं।

मुख्यमंत्री ने श्रम दिवस के अवसर पर दी श्रमिकों को बधाई

उन्होंने श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिकों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को तमाम अन्य योजनाओं के साथ-साथ पांच लाख रूपये का बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोकभवन में पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके अनुभव का लाभ समाज को मिलना चाहिए, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में उन्हें सहयोग करना चाहिए।

वरिष्ठ नागरिकों को नकारात्मक सोच से बचना चाहिए, सेवानिवृत्ति के बाद प्रफुल्लित जीवन जीना चाहिए। उन्होंने उनका आवाहन किया कि स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति आदि योजनाओं के साथ जुड़कर कार्य करें।

इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी का स्वागत किया। वित्त सचिव संजय कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लोकभवन में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या तथा बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव वित्त एस0 राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी उपस्थित रहे।

सीधा प्रसारण जिले के पेंशनरों को दिखाया गया

बस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के पेंशनरों को दिखाया गया। इस अवसर पर आयुक्त गोविन्द राजू एन0एस0, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, सीडीओ डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर आयुक्त गोरेलाल शुक्ल, एडीएम अभय कुमार मिश्र, अपर निदेशक कोषागार शहजाद अहमद अंसारी, संयुक्त निदेशक कोषागार आत्मप्रकाश वाजपेयी, उपजिलाधिकारी सदर आनन्द श्रीनेत, पेंशनर गिरधर लाल श्रीवास्तव, परमात्मा प्रसाद, लालमणि शुक्ल, आनन्द कुमार पाण्डेय, श्याम बिहारी गुप्त, हृदयराम शुक्ला, रामपूजन सिंह, उदय प्रताप पाल, हनुमान लाल श्रीवास्तव, हरिविलास सिंह, हरीराम श्रीवास्तव, जोखन राम, हरीराम पाल उपस्थित रहे।

वरिष्ठ कोषाधिकारी डा0 श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व विभाग के रामनयन पाण्डेय, रामकृष्ण तिवारी, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, चकबन्दी के ओरीलाल, स्वास्थ्य विभाग के आशा मिश्रा, सावित्री सिंह, लक्ष्मी देवी, डा0 मुशीर अहमद, शिक्षा के अदील अहमद, नीलम उपाध्याय, मंजर अली सिद्दीकी, कुमकुम श्रीवास्तव, कृष्णनाथ चौधरी, फारेस्ट के रवीन्द्र नाथ दूबे, पंचायत के रामउजागिर वर्मा जो 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हुए हैं, के खाते में पेंशन की धनराशि मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से अंतरित की गयी है।

https://www.ayodhyalive.com/10781-2/ ‎

JOIN

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति