



मिल्कीपुर (अयोध्या)। तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूरी तरह से रामराज्य छा गया है। यहां तक कि प्रातः 9 बज कर 30 मिनट तक अस्पताल की ओपीडी की तो बात दूर आपातकालीन सेवा इमरजेंसी भी पूरी तरीके से बंद पड़ी थी और अस्पताल भवन में ताला जड़ा हुआ था। सीएचसी मिल्कीपुर पर तैनात चिकित्सकों एवं अस्पताल कर्मियों की लापरवाही हद पार कर चुकी है निरंकुश एवं बेलगाम अस्पताल कर्मियों की मनमानी के चलते अस्पताल का संचालन भी मनमाने तरीके से किया जा रहा है। इसका जायजा सोमवार को ले जाने के बाद पता चला कि अस्पताल भवन में ताला बंद है और आकस्मिक सेवाएं भी नहीं संचालित की जा रही हैं। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अहमद हसन किदवई ने बताया कि अस्पताल खुलने का समय 10:00 बजे से निर्धारित है जब उनसे आपातकालीन इमरजेंसी सेवा के संबंध में बात की गई तो उस सवाल पर चुप्पी साध गए और निरुत्तर दिखे।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)

Related
