सीओ की अगुवाई में पुलिस का फ्लैग मार्च
शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार – करूणाकर पांडेय
नवाबगंज (गोंडा) आगामी त्योहार में शांति-सुरक्षा और चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सीओ की अगुवाई में पुलिस ने पूरे कस्बे में पैदल मार्च किया। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी और प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय की अगुआई में भारी संख्या में पुलिस द्वारा पूरे कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का विश्वास दिलाया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी तरबगंज ने लोगों से ईद का त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने कहा कि लोग ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये। पुलिस का प्रयास है कि कस्बे और क्षेत्र में शांति और भाईचारे का वातावरण बना रहे। लोगों से अपील की गई है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करें अनावश्यक रूप से भीड़ इक्कठा ना हो।
इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव,कस्बा चौकी प्रभारी नीरज सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार,साहेब सिंह, सुनील सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र राय, अखिलेश सिंह, अखिलेश चौरसिया, मुन्ना यादव, मनोज, राबिन, राजू सिंह, महिला आरक्षी प्रिंसी बाजपेई, प्रियंका यादव, विद्या दूबे, रोशनी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।