



सीडीओ ने किया कोविड टीकाकरण की शत प्रतिशत हेतु टास्क फोर्स की बैठक
कहा कि करें 60 वर्ष के अधिक आयु के व्यक्तियों को चिन्हित
अयोध्या : जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड टीकाकरण की द्वितीय डोज से शत प्रतिशत आच्छादित किये जाने हेतु जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने एमओआईसी को निर्देश दिये कि एबीएसए व एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुये रोस्टर के अनुसार टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या में 60 वर्ष से अधिक की श्रेणी में प्रदेश स्तर की रैकिंग से नीचे है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष कैम्प/शिविर का आयोजन कर जनपद में 60 वर्ष के अधिक आयु के व्यक्तियों को चिन्हित करें जिन्होंने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज भी प्राप्त नही की है उनका टीकाकरण प्राथमिकता पर किया जाय तथा जिनके द्वारा प्रथम डोज प्राप्त करने के पश्चात अभी तक द्वितीय डोज नही लिया गया है उनका भी टीकाकरण किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए से कहा कि स्कूल खुलते ही 12 से 17 वर्ष किशोर/किशोरियों के टीकाकरण अभियान को बृहद स्तर पर चलाया जाय।
स्कूल में टीकाकरण के लिए अध्यापकों द्वारा बच्चों एवं उनके परिजनों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाय तथा रोस्टर के अनुसार जिन-जिन स्कूलों में टीकाकरण होना है उसकी सूचना स्कूल प्रशासन को तीन दिवस पहले उपलब्ध करा दी जाय तथा टीकाकरण से एक दिन पूर्व प्रधानाचार्य से वार्ता कर स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय, जिससे किशोर/किशोरियों के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में हरिशंकरी वाटिका का हुआ स्थापना https://t.co/Kvq1yoP5rZ
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 5, 2022
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण के साथ साथ आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सम्बंधित अधिकारियों के अन्र्तविभागीय बैठक करते हुये आयुष्मान कार्ड को प्राथमिकता पर सभी पात्र लाभार्थियों के बनवाये जाय, जिससे प्रदेश स्तर की रैकिंग पर सुधार आ सकें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा ने बताया कि जनपद में 16 जनवरी 2021 से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर एवं नागरिकों का कोविड-19 से बचाव हेतु टीकारण प्रारम्भ किया गया था। जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अनुमानित पात्र लाभार्थियों की संख्या-1810188, 15 से 17 वर्ष की अनुमानित पात्र लाभार्थियों की संख्या-173305 एवं 12 से 14 वर्ष की अनुमानित पात्र लाभार्थियों की संख्या-104671 है।
दिनांक 05 जून 2022 तक 18 वर्ष अधिक आयु वर्ग के लक्षित लाभार्थियों के सापेक्ष कोविड टीका की प्रथम डोज 1877807 (103.74 प्रतिशत), द्वितीय डोज 1780437 (98.36 प्रतिशत ) 15 से 17 आयु वर्ग के लक्षित लाभार्थियों के सापेक्ष कोविड टीका की प्रथम डोज 175901 (101.50 प्रतिशत), द्वितीय डोज 163952 (94.60 प्रतिशत) 12 से 14 आयु वर्ग के लक्षित लाभार्थियों के सापेक्ष कोविड टीका की प्रथम डोज 105550 ( 100.84 प्रतिशत), द्वितीय डोज 59037 (56.40 प्रतिशत) 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर प्रिकाशन डोज से भी आच्छादित किया जा रहा है अब तक 38098 लाभार्थियों को कोविड टीका की प्रकाशन डोज दी जा चुकी है।
विश्व पर्यावरण दिवस: पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के क्षेत्र में केंद्र सरकार की पहल और उपलब्धियां https://t.co/WLd9FqpdcR
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 5, 2022
उन्होंने बताया कि कम कवरेज वाले लक्षित भौगोलिक क्षेत्र में कार्ययोजना बनाकर दिनांक 06 जून से 24 जून 2022 तक प्रतिदिन (नियमित टीकाकरण दिवस यथा बुधवार एवं शनिवार छोड़कर) कैम्पेन मोड में नियर टू होम सी०वी०सी० स्थापित कर द्वितीय डोज से डयू लाभार्थियों के लिए कोविङ टीकाकरण गतिविधि सम्पादित की जानी है। इस गतिविधि में सभी लक्षित आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। इस कैम्प में द्वितीय डोज से डयू लाभार्थियों को उपलब्ध सूची के अनुसार आशा एवं अन्य फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण हेतु मोविलाइज किया जाना है।
वैक्सीनेशन टीम द्वारा फलैक्सी टाइमिंग, स्पिलिट सेशन नियर टू होम सी०वी०सी० इत्यादि व्यस्थाओं का उपयोग करते हुए छूटे एवं वांछित लाभार्थियों का सम्पूर्ण कोविड टीकाकरण किया जाना है। ग्रीष्म अवकाश पश्चात दिनांक 20 जून 2022 से समस्त प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय खुलने के पश्चात वेक्सीनेशन टीम द्वारा कैम्प लगाकर शेष छूटे हुए 12-14 वर्ष आयुवर्ग एवं 15-17 वर्ष आयुवर्ग के किशोर/किशोरियों का कोविड टीकाकरण कराया जाना है। उक्त विद्यालयों के अध्यापक से अनुरोध है कि प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज से छूटे हुए पात्र छात्रों की लाइन लिस्टिंग भी कर ला जाये।
बैठक में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एमओआईसी, एबीएसए, सीडीपीओ सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://www.voiceofayodhya.com/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
अयोध्यालाइव समाचार – YouTube Plz Like, Comment & Subscribe
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
