सीडीओ ने किया स्टेडियम का औचक निरीक्षण,
कार्य में तेजी लाने को दिए निर्देश
अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय खण्डासा के बगल 65 लाख रुपए की लागत से बन रहे मिनी स्टेडियम का औचक निरीक्षण सीडीओ अयोध्या अनिता यादव ने करते हुए कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश।
शासन के निर्देश पर 8 माह पूर्व मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत खंडासा में मनरेगा, राज्य वित्त व क्षेत्र पंचायत निधि से कुल 65 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनीता यादव ने बुधवार को मनरेगा डीसी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर ही रही थी जैसे जानकारी संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को लगी वह भी तत्काल मौके पर पहुंच गए दोनों अधिकारियों ने स्टेडियम निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी हरेंद्र सिंह को फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश देते हुए स्टेडियम में बने बालक व बालिका शौचालय व चेंजिंग रूम का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमानीगंज रामबरन, एडीओ पंचायत शिव कुमार चौबे, मनरेगा एपीओ चंद्र प्रकाश मिश्रा एवं लेखाकार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।एपीओ चंद्र प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 30 मई तक स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा अंतिम चरण में स्टेडियम के निर्माण का कार्य चल रहा है।
https://www.ayodhyalive.com/?p=11195&preview=true
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1