बसपा ने नगर पालिका परिषद रूदौली से मो0 शारिक को घोषित किया अध्यक्ष पद का प्रत्याशी
रूदौली(अयोध्या)बसपा ने पूर्व विधायक आवास इरशाद मंज़िल में प्रेस वार्ता कर नगर पालिका परिषद रूदौली से मो0 शारिक को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है।
पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने नगर पालिका परिषद रुदौली से प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से संबंध रखने वाले समाजसेवी मो0 शरिक को अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित किया।वहीं बसपा ने अपना पहला सभासद प्रत्याशी वार्ड मखदूम साहब से शाहजिल बानो पुत्रवधु उस्मान अंसारी को घोषित किया।
रुश्दी मियां ने नगर की सियासत में साफ सुथरी छवि के बड़े व्यापारी परिवार से युवा मो0 शारिक को प्रत्याशी घोषित कर के भूचाल ला दिया है।
ज्ञात हो मो0 शारिक मुस्लिम तेली समाज से संबंध रखते है जिनकी संख्या नगर पालिका विस्तार के बाद और अधिक बढ़ गई है रुश्दी मियां की इस चाल से बसपा बहुत मजबूत लड़ाई में आ गई है।
पत्रकार वार्ता में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल,पूर्व विधायक रुश्दी मियां,मण्डल कोर्डिनेटर दिलीप कुमार विमल,मण्डल जोन इंचार्ज गयाशंकर निषाद,प्रदीप भारती,जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनंद,विधान सभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह सरोज,शाह मसूद हयात गजाली,अतीक खान,पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली,साजिद राइन,इकबाल उस्मानी,हरिनाम शरण मिश्र,पंडित रामदेव शर्मा,विशाल सैनी,सैफू कुरेशी मौजूद थे।