



बीएचयू : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के वार्षिक युवा महोत्सव ‘आकांक्षा’ का आज नवीन व्याख्यान संकुल में उद्घाटन सत्र का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी ने ‘आकांक्षा एप्प’ का शुभारंभ किया और इसमें प्रतिभाग करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। फरवरी माह में चलने वाले इस युवोत्सव का ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू होगा जिसमें साहित्यिक, ललित कला, नृत्य, थिएटर समेत २० विभिन्न कार्यक्रमों में संस्थान के छात्र प्रतिभाग कर सकेंगे। संस्थान के प्रभारी डीन प्रो. जगत कुमार राय ने कहा कि संस्थान के छात्र-छात्राएं निरंतर विगत वर्षों से विश्वविद्यालय के युवोत्सव ‘स्पंदन’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन भौमिकी विभाग के डॉ. अमिय कुमार सामल ने किया तथा अधिकारी गण को आकांक्षा के विभिन्न सोशल मीडिया पेज की जानकारी दी। एप्प का डेवलपमेंट एम. सी. ए. प्रथम वर्ष के छात्र विकास कुमार पटेल ने किया है। इच्छुक छात्र-छात्रा गूगल प्ले स्टोर से ‘आकांक्षा आईएससी’ एप्प डाउनलोड कर कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। आयोजन समिति से दिव्यांशु सिन्हा, ऋषभ कुमार, धवल, अदिति, अंजलि, अनुपम, अंकिता, दानिश, नवनीत , अनिमेष, प्रिया, साक्षी एवं सुजीत उपस्थित रहे।
Related
