



बीएचयू । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भौमिकी विभाग, में डिग्री मिलने से पहले ही प्लेसमेंट द्वारा विभाग के छह छात्रों को साढ़े सात लाख के पैकेज पर वेदांता लिमिटेड द्वारा नौकरी की सौगात मिल गई। सत्र 2020-22 की डिग्री अगले छह माह में पूरी होगी। विभागाध्यक्ष प्रो बी पी सिंह जी ने बताया की कोरोना काल के बावजूद इस प्रकार छात्रों का चयन उनके विभाग के लिए किसी उपहार से कम नहीं है, और यह उनके सभी शिक्षक साथियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जायेंगी।
इस नौकरी के लिए छात्रों को उनके परास्नातक के द्वितीय सेमेस्टर तक की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके प्रारम्भिक परीक्षा कराई गई, इसमें सफल अभ्यर्थियों को साछात्कार में शामिल होने का मौका दिया गया। साछात्कार तथा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उनका अंतिम रूप से चयन किया गया । विज्ञान संस्थान के प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. राजीव भाटला और भूविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. कोमल वर्मा ने छात्रों के इस प्लेसमेंट में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए चयनित छात्र-छात्राएं कार्तिक, पार्थ, शशांक स्वाति, कृतिका और सत्या ने आभार व्यक्त किया।
Related
