Friday, March 29, 2024
spot_img

रुपकुण्ड पर लहराया बी.एच.यू. का झण्डा

64 / 100

रुपकुण्ड पर लहराया बी.एच.यू. का झण्डा

बी.एच.यू. :विश्वविद्यालय पर्वतारोहण केन्द्र के छात्र-छात्राओं का 14 सदस्यीय दल रुपकुण्ड पर सफलतापूर्वक आरोहण कर आज वाराणसी लौटा है, ज्ञात हो कि इस दल को 7 जून को मालवीय भवन से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो0 वी. के. शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था।

दल में छः छात्राएं एवं छः छात्र के साथ प्रशिक्षक बलराम यादव एवं शिवनारायण यादव शामिल हैं। पर्वतारोहण केन्द्र के प्रभारी प्रो0 अनिल कुमार सिंह के साथ पूर्व छात्र अनुपम अग्रवाल, अमित कुमार, अनिल यादव एवं विवेक रजक ने टीम को बी.एच.यू. स्थित केन्द्र पहुंचने पर स्वागत किया एवं बधाई दी।

यह दल वाराणसी से रेलमार्ग द्वारा काठगोदाम होते हुए उत्तराखण्ड स्थित लोहाजंग पहुंचा जहां से 14 किमी पैदल ट्रैकिंग की शुरुवात हुई, दल ने अपना पहला कैम्प डिडना में लगाया जिसकी ऊँचाई 8100 फीट है फिर दूसरा कैम्प 7 किमी चलकर आली बुग्याल के पास अविन खरक पर लगाया जो लगभग 12 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित है पहाड़ों पर ऊँचाई के अनुसार अपने शरीर को ढालने के लिए वातानुकूलन आवश्यक है इसलिए लगातार उपर नहीं जाया जा सकता, इसलिए शिविर दर शिविर लगाते हुए बढ़ना पड़ता है,
अतः इस दल का तीसरा कैम्प पाताल नचौनी के पास लगा जिसकी ऊँचाई लगभग 15000 फीट है, यह समिट कैम्प था जहाँ से रुपकुण्ड के लिए 17 किमी की चढ़ाई बाकी थी।

अधिक ऊँचाई के वजह से टीम का एक सदस्य हाई अल्टीट्यूड सिकनेस का शिकार हुआ और उसे इसी कैम्प में रोकना पड़ा बाकी गाइड समेत कुल 14 सदस्यों ने आधी रात में ही अपने निर्याणक स्थल तक चलने के लिए चढ़ाई शुरु की यह अत्यंत दुर्गम रास्ता था रास्ते में कई बर्फीले ढलानों को पार करते हुए खड़ी चढ़ाई वाले इस ट्रैक को दल ने 7 घण्टों में पूरा कर लिया। रुपकुण्ड पर पहुँच कर दल ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का झण्डा फहराया।

रुपकुण्ड समुद्रतल से लगभग 16500 फिट की ऊॅचाई पर स्थित है यहां नरकंकालों का ढेर मिलता है जो दुनिया के लिए पहेली बनी हुई है, रुपकुण्ड का अधिकांश हिस्सा बर्फ से जमी रहती है चारों से हिम मण्डित शिखर इसकी शोभा बढ़ाते है। इसके पीछे त्रिशूल पर्वत है। यह दल दिनांक 19 जून को भीमताल होते हुए वाराणसी लौटी है।

दल के सदस्य इस प्रकार है लीडर- ऋषि यादव, डीप्टी लीडर- प्रियल मिश्रा, क्वार्रटर मास्टर- पूनम सैनी, भवानी प्रसाद सिंह, मेडिकल ऑफिसर- अंजली शर्मा, इन्फोर्मेशन ऑफिसर-राजश्री जैन, एक्युप्मेंट ऑफिसर – स्नेहल प्रकाश, लगेज ऑफिसर- कोमल प्रजापति एवं अभिषेक मौर्या, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- अभिषेक चंदेल, अंशू यादव, रिक्रिएशन ऑफिसर- नन्दिनी प्रजापति के साथ गाइड- माइक फरसवान, प्रशिक्षक बलराम यादव व शिवनारायण यादव शामिल हैं।

https://www.voiceofayodhya.com/

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

https://amzn.to/38AZjdT

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति