बीडीओ ने कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण
नवावगंज (गोण्डा) । खंड विकास अधिकारी नवाबगंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय रीवां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रीवां प्राथमिक विद्यालय में चल रहे बाउंड्री वाल के निर्माण की गुणवत्ता देखी। रीवां प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत 370 मीटर लंबी बाउंड्री वाल के निर्माण व प्लास्टर का काम मनरेगा द्वारा कराया जा रहा है।
जिसकी अनुमानित लागत 22 लाख है। बीडीओ ने कहा यहां पहले झाड़ियां और जंगल था साफ सफाई कराकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह की अगुवाई में काम शुरू कराया गया है। काम पूरा होने के बाद दीवारों पर छायांकन व परिसर में अच्छे और फलदार वृक्षों का पौधरोपण भी कराया जाएगा। कायाकल्प योजना के तहत स्कूल में पूर्व से बने दो कमरों का छत का काम भी पूरा होगा।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक नफीस अहमद, अखिलेश कुमार, बब्बू जायसवाल, मोहम्मद सफी मौजूद रहे। बीडीओ ने बताया दीवारों के प्लास्टर में एसीसी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना भी किया।
