



रुदौली (अयोध्या) यूनिट हेड निष्काम गुप्ता जी के संरक्षण / सरपरस्ती में गरीबों,असहाय,
वृध्द जरुरतमंदो की तलाश वाकई हक़दार लोगों को ऐसे समय जब ठण्ड का कहर अपने परवान पर है।
बलरामपुर फाउण्डेशन जरुरतमंदो के साथ अपने फर्ज से उत्साहित है।
इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते लोगों के लिए विशिष्ट सम्मानित स्वपनिल यादव, उप जिलाधिकारी महोदय एवम् तहसीलदार महोदया, श्रीमती प्रज्ञा सिंह द्वारा अभिभावक के रूप में 200 कम्बलो को ससम्मान वितरण हेतु श्रद्धा भाव से संस्था ने उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर श्री धनंजय सिंह, सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन एवं कार्मिक) ने कहा कि जिसका कोई नही,उसका भगवान है।
और ईश्वर के दूत के रूप मे बलरामपुर फ़ाउन्डेशन संस्था समय-समय पर विभिन्न आपदाओं में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके बीच उपस्थित रहकर अहम सामाजिक भूमिका निभाने का सघनता से प्रयास करती रहती है।
Related
