



अयोध्या । आज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा के प्रयास से समाजसेवी हाजी मोहम्मद अख्तर ने आपने बहुत सारे साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने सभी को पार्टी का झंडा सौंपकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया ,इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में चाहे गरीब हो चाहे मध्यवर्गीय परिवार हो आज सब परेशान है व्यापारियों की अयोध्या में दुकाने उजाड़ी जा रही है, जनता कारोनकाल में परेशान थी लोगो को पैदल पलायन करने पे मजबूर कर दिया ,कारोनकाल में जो लोगो के सबसे काम आया अस्पताल दर्शनगर मेडिकल कालेज वो भी श्री अखिलेश यादव द्वारा बनवाया हुआ था ,इस सरकार ने ऐसा कोई काम नही किया जिससे जनता का भला हो,पूर्व मंत्री ने कहा कि हाजी अख्तर के आने से अयोध्या विधानसभा के साथ साथ पांचो विधानसभा में समाजवादी पार्टी मजबूत होगी और निश्चित ही 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी, सदस्यता ग्रहण करने वालों में गुड्डू पहलवान, मोहम्मद शाकिर, मकसूद अहमद, शंकर यादव, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद हकीम, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद अकील , मोहम्मद जाबिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद एलमान, अनवर, रुस्तम, रफी, परवेज आलम, गुड्डू खान, मनोज कुमार, कृष्णा यादव आदि लोग शामिल हुए महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर मोहम्मद हलीम पप्पू,मो अयाज़ गुडडू, मंसूर इलाही, पार्षद हाजी असद, मोहम्मद सुहैल,नौशाद राइन, उमेश यादव, इमरान खान, ईशा कुरेशी, शाहबाज लकी ,मो तौहीद ,माजिद खान बाबा,आकिब खान,आवेश खान,मो अनस,नबी अहमद ,अमित यादव,प्रमुख रूप से मौजूद रहे!!
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)