



अयोध्यालाइव : अब प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होगा थाना समाधान दिवस,
डीएम ने जारी किया रोस्टर
अयोध्यालाइव : शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य थाना दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसके क्रम में जनपद अयोध्या का दिनांक 23 अप्रैल से 9 जुलाई 2022 तक आंशिक रोस्टर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल 2022 को रेजीडेंट मजिस्टेªट द्वारा कोतवाली अयोध्या, अतिरिक्त मजिस्टेªट द्वारा थाना रामजन्मभूमि, तहसीलदार न्यायिक सदर द्वारा कोतवाली नगर, उपजिला मजिस्टेªट सदर द्वारा महिला थाना, तहसीलदार सदर द्वारा थाना गोसाईगंज, एसडीएम न्यायिक सदर द्वारा थाना महराजगंज, एसडीएम न्यायिक सोहावल द्वारा थाना रौनाही, उप जिला मजिस्टेªट द्वारा थाना कैंट, तहसीलदार सोहावल द्वारा थाना पूराकलन्दर, नायब तहसीलदार बीकापुर द्वारा थाना बीकापुर, तहसीलदार बीकापुर द्वारा थाना हैदरगंज, उपजिला मजिस्टेªट बीकापुर द्वारा थाना तारून, तहसीलदार मिल्कीपुर द्वारा थाना इनायतनगर, नायब तहसीलदार मिल्कीपुर द्वारा थाना कुमारगंज, उप जिला मजिस्टेªट मिल्कीपुर द्वारा थाना खण्डासा, तहसीलदार रूदौली द्वारा कोतवाली रूदौली, उप जिला मजिस्टेªट रूदौली द्वारा थाना मवई तथा एसडीएम न्यायिक रूदौली द्वारा थाना पटरंगा में उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि समाधान दिवस के दिन सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मी एवं पुलिस कर्मी थाने पर उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों के थानों पर सम्बंधित नगर निकाय (नगर निगम, नगर पालिका परिसर/नगर पंचायत) के सहायक नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी तथा विकास प्राधिकरण के सचिव अथवा सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
प्रत्येक थाने पर रोस्टर के अनुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा समाधान दिवस का नेतृत्व किया जायेगा और प्राप्त शिकायतों की सुनवाई उपस्थित प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा शिकायत की प्रकृति के आधार पर पुलिस अथवा राजस्व कर्मियों अथवा संयुक्त रूप से पुलिस एवं राजस्व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायेंगे।
निस्तारित प्रत्येक मामले की प्रवृष्टि जी0डी0 में की जाय ताकि भविष्य में उसी शिकायत के पुनः प्राप्त होने पर उक्त प्रवृष्टि के आधार पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना संभव हो सकें। समस्त शिकायतें समाधान दिवस के रजिस्टर पर अंकित की जाय। शिकायतों का निस्तारण भी संक्षेप में दर्ज किया जायेगा। प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर रजिस्टर जिला मजिस्टेªट/पुलिस प्रमुख अथवा उप जिला मजिस्टेªट/पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवलोकित कराया जायेगा। समाधान दिवस पर कोविड-19 के तहत शासन द्वारा जारी अद्यतन आदेशों/निर्देशों यथा-हैण्ड सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था आदि का अक्षरशः अनुपालन करायेंगे।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
