अयोध्यालाइव : अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
नवाबगंज (गोंडा) : जिले के तेज तर्रार कप्तान आकाश तोमर द्वारा अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नवाबगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की सप्लाई कर रहे युवक को अपाची बाइक के साथ धर दबोचा। पकड़ा गया युवक विजय निषाद पुत्र राजमणि निवासी ग्राम जैतपुर माझा थाना नवाबगंज के पास से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक कच्ची शराब के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जाएगा। गिरफ्तारी में आरक्षी प्रशांत द्विवेदी व तेजप्रताप शामिल रहे। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरविंद यादव ने बताया पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।