Advertisements




ADVERTISEMENT
अयोध्या। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयकर विभाग की ओर से आर्थिक मामलों में सहयोग और कार्रवाई के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी पंकज सचान को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आयकर विभाग के सौरभ दूबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी शिकायत के लिए सीधे आयकर विभाग से संपर्क किया जा सकता है। जिसके लिए अपर निदेशक आयकर लखनऊ जोन ने वरिष्ठ अधिकारी पंकज सचान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत इनके मोबाईल नंबर 8005445007 तथा मेल (lucknow.ddit.ins1@incometax.gov.in)लखनऊडाट डीडीआईटी डाट आईएनवी 1 एट द रेट इन्कमटैक्स डाट गोव डाट इन पर कर सकता है। विभाग ने बताया है कि चुनाव के दौरान स्थानीय पुलिस आबकारी, जीएसटी, नार्कोटिक्स, जीआरपी, आरपीएफ आदि विभाग के लोग सीधे इन्ही से संपर्क करेंगे।
Related
Advertisements
