अयोध्यालाइव : खादी से बनेगा आपका भविष्य बढ़ाएं अपना रोजगार
मिल्कीपुर (अयोध्या)। ग्राम पंचायत सिधौना तहसील मिल्कीपुर जिला अयोध्या में पुनीत फाउंडेशन ने महिलाओं को खादी के बारे में जागरूक किया कि कैसे खादी द्वारा ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सार्थक बदलाव आ सकता है जिसमें अगरबत्ती मोमबत्ती सूट काटने की ट्रेनिंग दिलाकर खादी विकास बोर्ड की तरफ से महिलाओं को ऊन, अगरबत्ती, मोमबत्ती, आदि सारी वस्तुएं सरकार द्वारा उचित दाम पर खरीदी जाएंगी। जिसमें महिलाओं को महीने की औसत आय 6000 से 8000 रू आसानी से हो सकती है।
संस्था के सचिव आकाश सिंह एवं उपसचिव विश्वास अग्रहरी प्रबंधक विशन बहादुर जी उप प्रबंधक कर्मराज शर्मा जी कोषाध्यक्ष हरि कृष्ण तिवारी जी तथा उप कोषाध्यक्ष शिवम मौर्य द्वारा बताया गया कि पुनीत फाउंडेशन महिलाओं के जीवन में सार्थक बदलाव लाने का पूरा प्रयास करेगा। खादी विकास बोर्ड की गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री सर्वजीत पांडे जी की उपस्थिति में पुनीत फाउंडेशन में आई महिलाओं ने विस्तृत रूप से पूर्ण जानकारी प्राप्त की व खादी में अपनी रुचि दिखाई तथा गोष्ठी में मुख्य रूप से रिशु सिंह, कमलेश, तारा देवी, व रेखा सहित आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।