नशा मुक्त समाज बनाने में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार है अयोध्या धाम के संत – अनूप चौधरी
अयोध्या। नशा मुक्त समाज अभियान की शुरुआत रामनगरी अयोध्या से करेंगे इसी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रामनगरी अयोध्या भगवान श्री राम लला जी के अनन्य भक्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य अनूप चौधरी।
श्री चौधरी अयोध्या पहुंच सबसे पहले भगवान रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। भगवान श्री राम लला जी का किया पूजन अर्चन। इसके बाद अनूप चौधरी जी ने कार्यक्रम स्थल श्री राम की पैड़ी का निरीक्षण भी किया साथ ही आरती स्थल का भी निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर शामिल होगे।