अयोध्या। सोमवार को मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने आयुक्त सभागार में मंडल में धान क्रयकी समीक्षा की। समीक्षा में अन्य जिलों की अपेक्षा अयोध्या और सुल्तानपुर में खरीद कम मिलने पर खरीद को बढ़ाने की हिदायत दी है। समीक्षा में पता कि मण्डल में कुल लक्ष्य 651600 मीट्रिक टन के सापेक्ष 558213 मीट्रिक टन अर्थात 85.67 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है। हलांकि सुल्तानपुर में 74 प्रतिशत और अयोध्या में 79 प्रतिशत ही खरीद हो पाई है। जिसको बढ़ाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि धान क्रय केन्द्र के निर्धारित लक्ष्य को इस सप्ताह में पूरा करने के लिये इसकी नियमित समीक्षा की जाय और खरीदे धान का एफसीआई भुगतान करें। नये गोदामों को हायर करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने और एफसीआई द्वारा समय से उठान करते हुये खाद्यान्न के रैक को समय से चालू करते हुये निर्धारित स्थल पर पहुंचाने के साथ क्रय एजेंसियां को अपनी डिलेवरी सिस्टम को ठीक करने का निर्देश दिया है। कहा है कि पंजीकृत किसानों का राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा त्वरित सत्यापन किया जाय तथा ऐसे मण्डल के लगभग 5500 से ज्यादा कृषकों के खातों में आधार कार्ड की सीडिंग या त्रुटि के कारण खाते में पैसे नही जाने की समस्या को दूर कराया जाय। बाराबंकी का औसत मानक के अनुसार कम है। इसमें भी तेजी लायी जाय। अम्बेडकरनगर तथा सुल्तानपुर के मार्केटिंग अधिकारी एफसीआई राज्य भण्डारण निगम एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठकर स्टोरेज की समस्या का समाधान करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जहां भी गतिरोध है उसको दूर किया जाय तथा धान क्रय एजेंसियां इसको सुनिश्चित करें किसानों का किसी भी प्रकार से भुगतान में दिक्कत न हों तथा विचैलियों द्वारा अनावश्यक लाभ न लिया जाय। संक्षिप्त विवरण सम्भागीय खाद्य नियंत्रक सत्येन्द्र पांडेय ने प्रस्तुत किया। बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक के अलावा मण्डल के अन्य धान क्रय केन्द्र सम्बंधी अधिकारी, मार्केटिंग अधिकारी, मण्डी के प्रभारी गण एवं जनपदों के प्रभारी गण उपस्थित थे।