Thursday, April 25, 2024
spot_img

अवध विश्वविद्यालय में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ऑनलाइन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नित्या त्यागी, परीक्षक, पेटेंट ऑफ डिजाइन कार्यालय सीजीपीडीटीएम, नई दिल्ली ने ट्रेडमार्क, कापीराइट एवं ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के रजिस्ट्रेशन एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ता छवि गर्ग ने पेटेंट, डिजाइन एवं सेमीकंडक्टर के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने ने बताया कि नये अनुसंधान करके उसको पेटेंट करा सकते हैं। इससे अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता का शुभारंभ डीपीआईआईटी के सचिव अनुराग जैन द्वारा दिसंबर माह में किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रविशंकर सिंह के कुशल निर्देशन में छात्रों को जागरूक कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आई०पी०आर० की जानकारी वर्तमान समय में सभी के लिए बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम में प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है। प्रबन्धन के छात्र नए-नए शोध करके अपनी बौद्धिक संपदा को संरक्षित कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो० शैलेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ० राना रोहित सिंह, डॉ० निमिष मिश्रा, डॉ० दीपा सिंह, आशीष पटेल, डॉ० अंशुमान पाठक, डॉ० रामजी सिंह, अनुराग तिवारी, डॉ0 रामजीत डॉ० प्रियंका सिंह, डॉ० अनिता मिश्रा, डॉ० कविता श्रीवास्तव डॉ० विवेक उपाध्याय, श्री कपिलदेव प्रवीण राय, जूलियस कुमार हर्षवर्धन, डॉ० राकेश कुमार, डॉ० श्रीश अस्थाना, नवनीत श्रीवास्तव योगेश दीक्षित सूरज सिंह श्री संजीत पाण्डेय, डॉ० महेन्द्र पाल सिंह सहित छात्र-छात्राएँ एवं अन्य गणमान उपस्थित रहे।

JOIN
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति