



अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 मई को
सात केन्द्रों पर 19 पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 मई को शहर के सात केन्द्रों पर होगी। विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन, दीक्षा भवन, आईईटी, एमबीए, झुनझुनवाला महाविद्यालय, केटी पब्लिक व भवदीय पब्लिक स्कूल के केन्द्रों पर 39 विषयों में 4299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल व उनकी टीम ने तैयारी पूरी कर ली है।

अयोध्यालाइव टेलीग्राम चैनल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें
प्रवेश परीक्षा की पारदर्शिता एवं शुचिता बनाये रखने के लिए सात केन्द्रों पर 19 पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को केन्द्र कक्ष में मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट लाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इन केन्द्रों से अभिभावक को 100 मीटर दूर रहने का निर्देश केन्द्राध्यक्षों को दिया गया है।
Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please Subscribe and Support this Youtube Channel To Grow
कुलपति प्रो0 सिंह ने सभी केन्द्राध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कक्ष निरीक्षक के मोबाइल भी जमा होंगे। अभ्यर्थियों का निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश 22 मई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश-पत्र के साथ कोई भी वैध परिचय-पत्र के साथ एक फोटो लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा कक्ष में मुद्रित कागज, लिफाफे, कैलकुलेटर, मोबाइल, डिजीटल डायरी सहित अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा की समाप्ति उपरांत अभ्यर्थियों को मूल ओएमआर, प्रश्न पुस्तिका कक्ष निरीक्षक को सौपनीं होगी। परीक्षा के समय किसी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर परीक्षा से निष्कासित एवं अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। उत्तर प्रपत्र को भरने के लिए काले बाॅल पाइंट पेन का ही प्रयोग करना है।
ADVERTISEMENT
https://www.ayodhyalive.com/अवध-विश्वविद्यालय-की-पीए/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
