आशा बहुएं, एएनएम, एसएचजी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अब देंगी जल संरक्षण व जल संवर्धन की जानकारी
लखनऊ । योगी सरकार यूपी के स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वच्छ जलापूर्ति देने के साथ ही मिशन मोड पर जल संरक्षण, जल प्रबंधन और जागरूकता पर जोर देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गति देने जा रही है। अब प्रदेश में एएनएम, आशा बहू, स्वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जल के महत्व, जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वच्छ पेयजल पीने से रोगमुक्त काया के बारे में जानकारी देंगी। योगी सरकार का प्रयास है कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना से एक ओर छात्रों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने संग प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों समेत एएनएम, आशा बहुओं, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को जल्द ही जल संरक्षण, जल प्रबंधन और जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें यूपी के 822 ब्लॉक के कुल 5,23,746 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लक्ष्य को हासिल करने की ओर बुंदेलखंड व विंध्य
स्कूल लक्ष्य नल से जल की आपूर्ति
For You