Advertisements




अयोध्या तहसील सदर में नामिका अधिवक्ता (राजस्व) के रिक्त पद पर की जानी है नियुक्ति
अयोध्या : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद अयोध्या के अन्तर्गत तहसील सदर में नामिका अधिवक्ता (राजस्व) के रिक्त 01 पद पर नियुक्ति की जानी है। इस पद पर जो नियुक्ति हेतु जो अधिवक्ता इच्छुक हो, वे अपना आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप में योग्यता, आयु प्रमाण पत्र सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 25.06.2022 तक दे सकते हैं।
उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। उपरोक्त पद के लिए निर्धारित योग्यता न्यूनतम 05 वर्ष विधि व्यवसाय का अनुभव आवश्यकता है। उक्त पद हेतु वही अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो विधिक वर्ग/संस्थान (बार) के सदस्य होंगे।
अधिवक्ता की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। पिछड़ी जाति एवं अनुसूचित जाति के अभ्यार्थी अपने प्रार्थना पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र अवश्य सलग्न करे। उ0प्र0 राजन्व संहिता 2008 यथासंशोधित-2016 अथवा समय-समय पर संशोधित नियमों के अनुसार पारिश्रमिक देय होगा।
सभी आवेदनकर्ता को राजस्व वादों से सम्बन्धित विगत दो वर्षो का कार्य विवरण तथा उनमें सफलता का प्रतिशत भी अंकित करना होगा। नामिका अधिवक्ता (राजस्व) की नियुक्ति अवधि के लिए व्यावसायिक आवद्धता के रूप में की जायेगी तथा अधोहस्ताक्षरी को किसी भी समय बिना कोई कारण बताये आयद्धता समाप्त करने का अधिकार होगा।
समीप के जिलों के विधि व्यवसायी भी उपरोक्त पद के लिए अपने जिलाधिकारी के माध्यम से संलग्न विवरण के अनुसार अपना आवेदन पत्र निर्धारित अवधि के अन्दर भेज सकते है। सम्बन्धित जिलाधिकारी अपनी संस्तुति सहित जी के उचित समझ दे सकते है।
आवेदन का प्रारूप डीएलआरसी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
https://www.voiceofayodhya.com/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements