अपना दल एस के नेता आशीष पटेल पहुंचे अयोध्या
अयोध्या। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री व अपना दल एस के नेता आशीष पटेल पहुंचे अयोध्या। सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक।मंत्री आशीष पटेल का बयान।अपना दल यस लगातार 2014 से एनडीए का घटक है। एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीतेंगे।अपना दल लोक सभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। समाजवादी पार्टी के फॉर्चूनर विवाद पर बोले आशीष पटेल। कहा जो स्वार्थ का गठबंधन होता है जिसमें जनता का हित नहीं होता है उसका हश्र ऐसे ही होता है।राजनीतिक दलों को दी नसीहत।कहा सभी पार्टियों को आगे आकर जनता के हित की बात करनी चाहिए।
जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनहित में 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते हैं और जनता के हित के लिए नई नई योजनाएं लाते रहते हैं उस तरह से काम करना चाहिए। स्वार्थ का गठबंधन बहुत दिनों तक नहीं चलता है। अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण पर बोले आशीष पटेल।
कहा भगवान श्री राम हमारी आस्था और पूजा का विषय है। श्रद्धा का विषय है। हम हमेशा उनके चरणों में शीश नवाता हूं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से सभी श्रद्धालुओं की जो बहुत दिनों से इच्छा थी वह पूरी हो रही है-आशीष पटेल
ALSO READ
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
खबर कवरेज करने गए पत्रकार से अभद्रता करने वाले दबंग को पुलिस ने भेजा जेल https://t.co/Oo0Z42DRTC
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) July 9, 2022