अयोध्या: अयोध्या फैजाबाद के वरिष्ठ रालोद नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा ने तीन बार यूपीएससी को पास करके दिल्ली के असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर बने।
अंकित मिश्रा का यूपीएससी में प्रथम सिलेक्शन 2019 बैच में भारतीय पोस्टल सर्विस में हुआ था तदुपरांत पुनः 2020 में इनका चयन भारतीय राजस्व सेवा आयकर में हो गया था। तत्पश्चात 2021 में भी इनका चयन संघ लोक सेवा आयोग में हो गया था। अंततः उन्होंने आई आर एस आईटी को चुना और अपना प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी नागपुर से 5 अप्रैल को पूर्ण किया।
जिस के दीक्षांत समारोह में सीबीडीटी के चेयरमैन द्वारा इन्हें प्रशिक्षण उपरांत डिग्री प्रदान की गई और भारत सरकार द्वारा इनकी पोस्टिंग असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर नई दिल्ली कर दी गई जहां उन्होंने योगदान भी कर लिया है।👇