



अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र कुमार को सांइस एण्ड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड, डिपार्टमेंट आफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, गवर्नमेंट आफ इण्डिया द्वारा तीन वर्ष के लिए शोध परियोजना में 42 लाख 64 हजार की धनराशि स्वीकृत की है। प्रो0 शैलेन्द्र कुमार को पाॅलीमाइक्रोबियल सविलांस आफ रीवर वाटर फार वायरस एण्ड एंटीबायोटिक रजिस्टेंट बैक्टीरिया आफ सिग्नीफिकेंस परियोजना पर शोध किया जाना है। उन्होंने परियोजना का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह को दिया और बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी शैक्षिक उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह, साइंस डीन एवं वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मो0 सहील सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं शोधार्थियों ने प्रो0 शैलेन्द्र कुमार को बधाई दी।
Related
